गुरुग्राम, अगस्त 6 -- पांच करोड़ रुपये के लेन-देन मामले में हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के करीबी 40 वर्षीय रोहित शौकीन की ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों का दावा है कि रोहित के कभी दोस्त रहे दीपक नांदल ने उसे रुपये लेने के लिए सेक्टर-77 में बुलाया था। तभी बाइक पर आए दो युवक रोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए। रोहित शौकीन के साले ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि रोहित को रुपये देने के लिए विदेश में बैठे दीपक नादंल ने सोमवार को फोन किया था। गुरुग्राम के सेक्टर-77 में लोकेशन देकर बुलाया। रोहित अपने बड़े भाई विजय शौकिन की सफेद रंग की कार में अपने गांव के दोस्त के साथ आया था। लोकेशन पर रोहित इंतजार कर रहा था, जबकि उसका दोस्त सड़क पार कर दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गया था। तभी रात साढ़े नौ बजे ...