गुरुग्राम, जून 10 -- गुरुग्राम नगर निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है। गुरुग्राम नगर निगम ने 200 प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को नोटिस जारी किए हैं। इन प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर निगम का 50 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। नगम की ओर से 50 लाख से अधिक बकाया वाले 400 बकायेदारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण के खिलाफ भी निगम की कार्रवाई जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों पर सबसे ज्यादा बाकी हैं ऐसे 200 बकायेदारों को उनके मकान पर ही जाकर नोटिस चिपकाए गए हैं। निगम की ओर से हर जोन में ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिन पर 50 लाख रुपए से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। निगम की ओर से चलाए गए अभियान के तहत हर जोन में ऐसे 100 बकायेदारों की लिस्ट तैयार की गई है। ...