गुरुग्राम, जून 12 -- गुरुग्राम के एक नामी गिरामी महंगे रेस्टोरेंट में परोसे गए सलाद में इल्ली मिलने का मामला सामने आया है। इस बारे में एक पूर्व आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के पास शिकायत भी दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि शहर के इस हाई-एंड प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में दिए गए सलाद में कथित तौर पर एक कैटरपिलर (इल्ली) मिला। हालांकि सेक्टर 15 में स्थित इस रेस्टोरेंट ने इस दावे का खंडन किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दंपति ने शनिवार को जब रेस्टोरेंट में अपनी प्लेट में इल्ली देखी तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करा दी। विभाग ने जांच के लिए रेस्टोरेंट से भोजन के नमूने एकत्र किए। उन्होंने बताया कि विभाग ने रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं जवाब ...