गुरुग्राम, जून 28 -- गुरुग्राम में एक दुखद घटना सामने आई है। पेइंग गेस्ट में रहने वाली 22 साल की लड़की ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एक निजी कंपनी में काम करती थी। परिजनों का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने ब्लैकमेल करने का शक जताया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक निजी कंपनी में काम करने वाली 22 साल की लड़की ने अपने पेइंग गेस्ट आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान जम्मू निवासी निकिता के रूप में हुई है। वह पिछले तीन साल से गुरुग्राम में एक मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) में काम कर रही थी। वह दो अन्य लड़कियों के साथ पीजी में रहती थी। उसकी एक रूममेट ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह वह काम पर गई थी और जब वह लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था। जब उसने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो पाया...