गुरुग्राम, दिसम्बर 9 -- गुरुग्राम में पेयजल लाइन लीक होने से छह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी के चलते वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बदहाल सड़कों के कारण सड़क हादसे का डर बना हुआ है। सेक्टर-चार-सात की मुख्य सड़क पर पेयजल लाइन पिछले एक महीने से लीक है। सुबह और शाम के समय इस पाइप लाइन से सेक्टर-9 के चौराहे पर पानी निकलकर आ जाता है। चौराहे के आसपास इस वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सेक्टर- 9-9ए की मुख्य सड़क पर ईएसआई अस्पताल के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। पिछले एक महीने से इस सड़क के नीचे से निकल रही पानी की पाइपलाइन लीक है। बताया जा रहा है कि यह पाइपलाइन गुरुग्राम नगर निगम की है। सेक्टर-37सी में एसप्लांडे मॉल के पास पिछले करीब एक साल से पेयज...