गुरुग्राम, अगस्त 7 -- नगर निगम गुरुग्राम ने बुधवार को अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। जोन-1 में की गई इस कार्रवाई में निगम की टीम ने बादशाहपुर में लगभग एक एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन पर ट्यूलिप वायलेट सोसाइटी ने आधे एकड़ पर कब्जा कर रखा था, जबकि बाकी हिस्से में झुग्गियां बसी हुई थीं। निगम की टीम ने जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए चिन्हित की गई जमीन पर बने अनधिकृत निर्माण और झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं, निगम की टीम ने एवेन्यू 69 कॉलोनी में भी कार्रवाई करते हुए 11 निर्माणाधीन भवनों को गिरा दिया। ये सभी निर्माण बिना किसी अनुमति के किए जा रहे थे। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को अवैध रूप से पनप रही दो कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां फर्रुखनगर के गांव इकबालपुर और मुबारिकपुर...