गुरुग्राम, जुलाई 24 -- गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने शहर की सफाई व्यवस्था को बुरी तरह चरमरा दिया है। पिछले एक सप्ताह से चल रहे इस अभियान के तहत 250 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटरों में भेजा गया है, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। ये वो लोग हैं जो मुख्य रूप से बांग्लादेश और रोहिंग्या से आए बताए जा रहे हैं और गुरुग्राम में कूड़ा उठाने और सफाई के काम में लगे हुए थे। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप शहर के 40 फीसदी से अधिक हिस्सों में घरों से कूड़ा उठना बंद हो गया है, जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। बता दें कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान करने के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पिछले एक सप्ताह से प...