गुरुग्राम, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। वन्यजीव विभाग ने नीदरलैंड की तर्ज पर दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर छह अंडरपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। ये अंडरपास, जिन्हें वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी कहा जाता है, जंगली पशुओं को बिना किसी जोखिम के सड़क पार करने में मदद करेंगे, जिससे सड़क हादसों को रोका जा सकेगा। यह फैसला तब आया है जब पिछले कुछ सालों में वाहनों की चपेट में आकर कई तेंदुए और अन्य वन्यजीव मारे गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से कई तेंदुओं की मौत हुई है। 2019 से लेकर अब तक, कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 26 फरवरी 2019 को गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर 30 सितंबर 2020 को फरीदाबाद रोड पर और हाल ही में 30 ...