गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। धार्मिक नगरी गुरुग्राम में शारदीय नवरात्रों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस साल नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए शहर के प्रमुख मंदिरों और बाजारों में माता की विशेष सजावट शुरू हो गई है। बाजारों में माता के श्रृंगार और पूजा-पाठ की सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं, जिससे शहर में भक्ति का माहौल बन रहा है। नवरात्रों के दौरान गुरुग्राम में सबसे ज्यादा भीड़ शीतला माता मंदिर में उमड़ती है, जहां एक भव्य मेला भी लगता है। इस बार, मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। मंदिर प्रशास...