गुरुग्राम, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर मेट्रो और एलिवेटेड रोड का एक ही पिलर होगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो की डीपीआर में बदलाव करने की सिफारिश की है। इसमें नए फ्लाईओवर के ऊपर से मेट्रो चलाने पर जोर दिया है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने इस सिलसिले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) से पक्ष मांगा है। गत 14 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को लेकर एक बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद थे। बैठक में फैसला होना था कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर अंडरपास का निर्माण किया जाए या फ्लाईओवर का। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश जारी ...