गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरितालिका तीज का पर्व मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर निर्जला व्रत के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित अतुल और नरेश शास्त्री ने बताया कि हरितालिका तीज का व्रत देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है। इस व्रत को पति की लंबी उम्र, वैवाहिक सुख और अविवाहित लड़कियों को योग्य वर की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है। पूजा के बाद महिलाओं ने तीज व्रत कथा सुनी और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। इस मौके पर भजन-कीर्तन और सांस्क...