गुरुग्राम। गौरव चौधरी, अक्टूबर 18 -- धनतेरस के त्योहारी सीजन की खरीदारी ने शनिवार को गुरुग्राम की सड़कों को बुरी तरह जाम कर दिया। सुबह 8 बजे से ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और प्रमुख चौराहों पर वाहन चालक घंटों तक भीषण जाम से जूझते रहे। सबसे बुरा हाल उमंग भारद्वाज चौक का रहा, जहां सुबह से ही ट्रैफिक की रफ्तार इतनी धीमी हो गई कि वाहन चालकों को पांच घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। इसके अलावा, दौलताबाद फ्लाईओवर, सदर बाजार, सिविल लाइन एरिया, सोहना चौक, न्यू कॉलोनी, राजेंद्रा पार्क और सेक्टर-9 रोड पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 8 बजे से ही शहर के अंदर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे, जिससे पूरा दिन अस्त-व्यस्त रहा।लोगों को हुई भारी परेशानी जाम के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खरीदारी के लिए निकले लोग और दफ...