गुरुग्राम। दीपक आहूजा, अप्रैल 21 -- दिल्ली में जिम चला रहे चार युवकों द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसई गांव के पास बाइकर्स ग्रुप पर बेसबॉल के बैट से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक बाइकर घायल हो गया, जिसके हाथ में चोट लगी है। स्कॉर्पियों कार में सवार इन युवकों ने एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एनसीआर में कावासाकी बाइक राइडर्स का एक ग्रुप है, जो हर शनिवार या रविवार को राइड पर निकलता है। रविवार सुबह इस ग्रुप में शामिल 11 बाइकर्स दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एंबियंस मॉल के पास इकट्ठा हुए। उन्हें पचगांव के एक रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट के लिए जाना था। इस बीच, स्कॉर्पियों में सवार चार युवकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर इन बाइकर्स का पीछा किया। गुरुग्राम के सेक्टर-46 निवासी ए...