गुरुग्राम, अगस्त 7 -- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक्स पाने की होड़ में युवा अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती चलती थार की छत पर बैठकर स्टंट करती नजर आई। इस दौरान वह अलग-अलग तरह से पोज बनाकर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।2 अगस्त की है घटना यह घटना 2 अगस्त की है, जब काले बादलों और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था। युवती इसी मौसम का लुत्फ उठाते हुए थार (एचआर 98 एम -0025) की छत पर बैठी थी। 33 सेकंड के इस वायरल वीडियो में वह कभी सड़क के ट्रैफिक को शूट करती दिख रही है, तो कभी खुद को कैमरे में देखकर पोज देती है। थार के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मी...