गुरुग्राम, अगस्त 8 -- गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में एक नया मोड़ आया है। मामले की रैकी करने वाले एक कुख्यात बदमाश और मानेसर क्राइम ब्रांच के बीच शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लग गई। रमणदीप उर्फ पेट्रोल नाम के इस अपराधी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मानेसर क्राइम ब्रांच को देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि सिरसा निवासी कुख्यात अपराधी रमणदीप उर्फ पेट्रोल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने मानेसर क्षेत्र में जाल बिछा दिया। देर रात एक बजे पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उस...