गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 16 -- गुरुग्राम शहर के दो व्यस्ततम चौराहों दादी सती और अंबेडकर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में दो से तीन महीने का और समय लगेगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से दोनों फ्लाईओवर के डिजाइन को एनआईटी, आईआईटी या पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मंजूर करवाया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण पर 111 करोड़ का खर्च आएगा। पिछले साल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीएमडीए की अंबेडकर चौक (सेक्टर-45, 46, 51, 52) और दादी सती चौक (सेक्टर-85, 86, 89 और 90) पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना को मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद जीएमडीए ने अंबेडकर चौक पर 52 करोड़, जबकि दादी सती चौक पर 59 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर तैयार करने की योजना बनाई गई थी। अंबेडकर चौक पर...