गुड़गांव, फरवरी 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर कम करने से गुरुग्राम में दस लाख अधिक लोगों को बैंक ईएमआई में फायदा मिलेगा। आरबीआई ने रेपो दर में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो दर 6.50% घटकर 6.25% हो गया है। अब लोगों को लोन मिलना सस्ता हो जाएगा। साथ ही उनकी ईएमआई की बोझ भी हल्का होगा। जिले के विभिन्न बैंकों से 10 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपये तक लोन लोगों ने ले रखा है। इसमें घर से लेकर कार लोन शामिल है। आरबीआई की ओर से रेपो दर कम किए जाने से इन लोगों को राहत मिलेगी। बैंक से ऋण लेने वाले धीरेंद्र सिंह, दीवेश, मनीष कुमार आदि ने कहा कि दस लाख रुपये का लोन है। इसमें दस हजार रुपये बैंक किश्त जा रही है तो रेपो दर कम होने से किश्त में प्रति माह 150 से लेकर 200 रुपये कम होगा। इसी ...