गुरुग्राम, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में चार साल की एक बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सेक्टर 4 इलाके में उस वक्त हुई जब कार चालक अपनी गा6दथी। इसी दौरान कार ने उसे कुचल दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत बच्ची के पिता हरि शंकर ने कार चला रहे शख्स के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपी शख्स को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...