गुरुग्राम, अक्टूबर 16 -- गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोड़ी (गिट्टी) से भरा ट्राला एक कैब पर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर सहित तीन लोग कैब में ही दब गए। वहीं, घटना में ट्राले का चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कैब को बाहर निकाला और कैब में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।मुड़ते हुए बराबर चल रही कैब पर पलट गया ट्राला एसपीआर रोड से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ एक रोड़ी-बजरी से भरा ट्राला जा रहा था। सेंट जेवियर चौक के पास रोड़ी से लदा ट्रक सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट पर बाईं ओर मुड़ रहा था। उसी दौरान एमएनसी की कैब उ...