नई दिल्ली, अगस्त 14 -- गुरुग्राम में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई तेज कर दी है। शहर में कई जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई तेज होने से हड़कंप मचा हुआ है। गुरुग्राम नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग प्रबंधन टीम ने शहर भर में सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट, के साथ सभी सार्वजनिक जगहों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। आइए जानते हैं गुरुग्राम में कहां-कहां बुलडोजर कार्रवाई हुई है।कहां-कहां गरजा बुलडोजर इस अभियान के तहत गुरुग्राम के मेफील्ड गार्डन, निर्वाण सेंट्रल रोड, इस्लामपुर, सेक्टर 38, सोहना रोड, बादशाहपुर, सुभाष चौक, संत रविदास मार्ग, लक्ष्मण विहार, रेलवे रोड और सेक्टर-47 जैसे प्रमुख इलाकों ममें बुलडोजर चलाकर कई अवैध निर्माण तोड़ा गया है।एक चेतावनी गुरुग्राम में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि...