गुरुग्राम, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक भागने में कामयाब रहा। चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 65 में एक तेज रफ्तार डंपर ने दो लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी 31 साल के राजीव कुमार और 30 साल के कोशिंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों रविवार रात करीब 11 बजे मैदावास से अपने गांव बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान मैदावास रोड पर होटल लेमन ट्री के सामने यह हादसा ह...