गुरुग्राम, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम में एक नाबालिग ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए 8 साल के एक लड़के को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार बच्चे को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और इसके बाद आरोपी नाबालिग ने कार को रोका। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाबालिग ड्राइवर की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे भोंडसी इलाके में हुई, जब कृष्ण कुंज के रहने वाला युहान (8) अपने पिता अश्विनी कुमार के साथ एक डॉक्टर के क्लिनिक के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान वहां आई तेज रफ्तार कार ने युहान को टक्कर मारी और उसे कुछ मीटर तक घसीटती ले गई। इसके बाद युहान के पिता कुमार और दूसरे लोग गंभीर हालत में उसे गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ...