गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम सहित सभी जिलों के सरकारी डॉक्टरों के लिए एक बार फिर कड़े आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि डॉक्टर मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन में केवल जेनेरिक दवाएं ही लिखें। इसके साथ ही अस्पताल ड्यूटी के दौरान सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को उनकी वर्दी पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि मरीज उन्हें आसानी से पहचान सकें। सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि ये निर्देश उच्च अधिकारियों की तरफ से आए हैं, जो पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पहले के आदेशों पर अमल सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। ब्रांडेड दवाएं नहीं लिखने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने चिंता व्यक्त की है कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद, कुछ डॉक्टर अभी भी ब्रांडेड और महंगी ...