नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-I ने अमेरिका में रह रहे एक NRI दंपति से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की कोशिश करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी, जिसने NRI का फर्जी बेटा बनकर प्रॉपर्टी अपने नाम ट्रांसफर कराई थी को लंदन से भारत लौटते ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के नया शहर निवासी 31 वर्षीय लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पिछले तीन वर्षों से सेक्टर-31 गुरुग्राम में स्थित दो बहुमूल्य मकानों को जाली दस्तावेजों के आधार पर बेचने की कोशिश कर रहा था।ठगी का हाई-प्रोफाइल तरीका पुलिस के अनुसार NRI शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी अमेरिका में रहते हैं और सेक्टर-31 में दो मकानों के मालिक हैं। ठगों ने धोखा...