गुरुग्राम, मई 13 -- गुरुग्राम में 'ट्रंप' ब्रांड वाली आलीशान आवासीय परियोजना की सभी 298 इकाइयां पेशकश के दिन ही 3,250 करोड़ रुपये में बिक गईं। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दोनों रियल एस्टेट कंपनियों ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि 'ट्रंप रेजिडेंसेज गुड़गांव' परियोजना की पेशकश के दिन ही सभी इकाइयों की बिक्री हो गई जिनका मूल्य 3,250 करोड़ रुपये रहा।प्रति यूनिट इतनी कीमत बता दें कि ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है उससे पहले ही इन फ्लैट्स की बिक्री हो गई। इस परियोजना में आठ करोड़ रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये प्रति यूनिट की कीमत वाले आलीशान घर शामिल हैं।बनेंगे 51 मंजिल वाले दो टावर स्मार्टवर्ल्ड इस परियोजना के विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख कर रही है, जबकि ट्रिबेक...