गुरुग्राम। अमर मौर्या, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम में रेलवे रोड पर बन रहे 'टावर ऑफ जस्टिस' के निर्माण का बजट दोबारा से बढ़ गया है। इस बार बजट 100 करोड़ रुपये बढ़ाया गया है। 7 एकड़ में बन रहे सात मंजिला टावर के निर्माण पर पहले 150 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान था। हालांकि, अब इसमें बहुमंजिला पार्किंग निर्माण होने से यह बजट बढ़ाया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अधिकारियों ने कहा कि अब टावर निर्माण का बजट 250 करोड़ रुपये हो गया है। यहां पर बहुमंजिला पॉर्किंग का निर्माण बढ़ गया है। टावर की पहली मंजिल पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत, दूसरे से छठे फ्लोर तक 10-10 अदालतें होंगी। सातवीं मंजिल पर पांच अदालत, सबसे ऊपर जज व वकील पुस्तकालय समेत कैंटीन बनाई जाएंगी। जस्टिस टावर की लागत के साथ निर्माण की तय समय सीमा भी बढ़ गई है। बजट मिलने ...