गुरुग्राम, अक्टूबर 7 -- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी एक कार्यालय ने ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-12ए में 172 झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं, सोमवार को झुग्गी में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया। करीब एक एकड़ जमीन पर करीब 20 साल से झुग्गियां डली हुई है। साल 2010 तक इस जमीन पर 86 झुग्गियां थी, जो बढ़कर 258 पहुंच गई। मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पहुंचा तो एचएसवीपी की तरफ से 86 झुग्गियों को सेक्टर-47 स्थित आशियाना स्कीम के तहत निर्मित फ्लैट देने की बात रख दी। हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद इन झुग्गियों को छोड़कर 172 झुग्गियों को तोड़ने के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक ने इन्हें झुग्गी खाली करने का नोटिस दे दिया है। इन झुग्गियों पर बुधवार को बुलडोजर चलेगा। मौके पर पुलिस विभाग के 5...