गुरुग्राम, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम के जेड चौक पर जाम में फंसने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास जेड चौक पर इफ्को चौक से आरडी सिटी की तरफ अंडरपास निर्माण को मंजूरी दे दी। इसके निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके बनने से इस चौराहे पर यातायात जाम नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए की 15वीं बैठक ले रहे थे। उन्होंने सेक्टर-102ए में निर्माणाधीन श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की। करीब 550 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण 78 प्रतिशत हो चुका है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए कि इस मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर चलाने की संभावनाओं को तलाशा जाए। इसको लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा...