गुरुग्राम, मार्च 9 -- गुरुग्राम में रविवार को जापान की एक महिला 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मृत पाई गई। महिला की पहचान जापान निवासी मडोको थामानो (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम आई थी। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ यहां एक सोसायटी में रह रही थी। घटना शुक्रवार की सुबह को हुई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब महिला की खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी थी। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है। गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम के पार्क प्लाजा सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर जापान की रहने वाली 34 वर्षीय महिला मेडोका थामानो की संदिग हालात में मौत हो गई। शनिवार को मह...