चंडीगढ़, अक्टूबर 3 -- हर साल मानसून में गुरुग्राम में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए सरकार ने योजना बनाई है। केंद्रीय बिजली व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में बारिश से होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नजफगढ़ ड्रेन के साथ-साथ एक अन्य वैकल्पिक योजना भी तैयार की जाएगी। इस योजना के तहत गुरुग्राम से पलवल जिला में यमुना तक एक नई ड्रेन तैयार होगी। यह ड्रेन गुरुग्राम से सोहना, नूंह जिला होते हुए पलवल तक जाएगी। शुक्रवार को वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में इस समस्या को लेकर गुरुग्राम प्रशासन के अ​धिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे। मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम न केवल हरियाणा बल्कि देश का एक प्रमुख शहर है। ऐसे में जलभराव को लेकर नागरिकों क...