गुरुग्राम, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में प्रशासन ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने यहां के दो गांवों में बन रही तीन अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जिसके चलते इस तोड़फोड़ अभियान के दौरान प्रशासन को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के DTPE कार्यालय से तोड़फोड़ दस्ता पहले महेंद्रवाड़ा गांव में पहुंचा। इस गांव में करीब 2.70 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। वहीं सहजावास गांव में साढ़े छह एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थी। इसमें एक कॉलोनी साढ़े तीन एकड़ में थी, जबकि दूसरी ...