गुरुग्राम, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम में एक प्राइवेट स्कूल की चलती बस का 10 किलोमीटर तक पीछा कर हमला करने की कोशिश की गई। आरोप है कि हवा में एक से दो राउंड फायरिंग भी की गई। स्कूल बस चालक ने बहादुरी दिखाते हुए रेड लाइट जंप कर ट्रैफिक पुलिस के बूथ पर जाकर बस को खड़ा कर दिया। हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस को फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक सेक्टर-49 स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस सोमवार दोपहर 1 बजे बच्चों को लेकर निकली। स्कूल से निकलते ही काले और सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार में सवार युवकों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। लगभग 20 मिनट तक पीछा करने के बाद सफेद रंग की फॉर्च्यूनर सवारों ने सिग्नेचर चौक पर पेट्रोल पंप के पास बस को रुकवाने का प्रयास किया। बस पर लोहे का रॉड मारने और बस में बैठे 12वीं कक्षा के छात्...