गुरुग्राम, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम के टिकली गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में चर्च निर्माण के विरोध में शुक्रवार को 18 गांवों की महांपचायत की। इसमें गांवों के सरपंच, पंच और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और कई लोग पहुंचे। महांपचायत में सर्व सम्मति से फैसला हुआ कि गांव में चर्च नहीं बनने दिया जाएगा। महापंचायत में 51 लोगों की समिति बनाई गई। यह समिति सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात करेगी। टिकली गांव में चर्च निर्माण के विरोध में हुई महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यशवंत शेखावत, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर, सरपंच एकता मंच के अध्यक्ष व प्रांत सह सेवा प्रमुख अजीत सिंह, बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, जागरण मंच से भीम सिंह, राकेश नंबरदार, ब्रह्मदेव (पूर्व सरपंच), सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नंबरदार, बांसगांव...