गुरुग्राम, जुलाई 10 -- हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार को हुई एक सनसनीखेज घटना में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसी के पिता ने तीन गोलियां मारकर कर दी। 25 वर्षीय राधिका राज्य स्तरीय खिलाड़ी थीं और एक टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं। आरोपी पिता ने सुबह करीब साढ़े दस बजे इस वारदात को अंजाम दिया और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मारकर बेटी की जान ले ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पिता ने गोली मारकर बेटी की जान ले ली। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से मिली जानकारी के आधार पर ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुए तनाव के बाद पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। आगे उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी...