गुरुग्राम, सितम्बर 20 -- गुरुग्राम में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक लड़की से रेप करने के आरोप में दो कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ छात्रा के पिता ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया था। पिता का कहना है कि उनकी बेटी का ट्यूशन जाते समय अपहरण करके उसके साथ रेप किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों की पीड़िता से कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला गुरुग्राम का है। इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास आए पिता ने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। ट्यूशन जाते समय कॉलेज के दो लड़कों ने पीड़िता को किडनैप किया और सूनसान जगह पर ले गए। वहां ले जाकर दोनों बारी-बारी से लड़की के साथ रेप किया और फिर...