गुरुग्राम, जनवरी 7 -- नगर निगम गुरुग्राम ने शहर के रिहायशी क्षेत्रों (सेक्टरों और कॉलोनियों) में चल रहे अवैध पीजी (पेइंग गेस्ट) का सर्वे करवाने का काम शुरू करवा दिया है। इसके जरिए संपत्ति कर भरने में गड़बड़ी करने वालों कार्रवाई की जाएगी। शहर में सेक्टरों और कॉलोनियों में हजारों की संख्या में अवैध पीजी चल रहे हैं। इन पीजी के मालिक निगम में रिहायशी संपत्तिकर जमा करवा रहे हैं, जबकि नियमों के अनुसार व्यवसायिक संपत्तिकर जमा करवाना होता है। 50 हजार से अधिक ऐसी भी संपत्तियां हैं, जहां संपत्तियों का प्रयोग तो व्यवसायिक तौर पर हो रहा है, लेकिन निगम में संपत्तिकर रिहायशी जमा करवा रहे हैं। इस कारण निगम को हर साल लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है। इन सभी की पहचान के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। इसको लेकर चारों जोन में चार टीमें लगातार फील्ड में जाकर सर...