गुरुग्राम, फरवरी 16 -- यातायात जाम खत्म करने के लिए मिलेनियम सिटी की करीब 20 मुख्य सड़कों के किनारे पार्किंग बनाने की तैयारी है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेश पर यातायात पुलिस और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। पहले चरण में एमजी रोड पर सर्वे शुरू किया गया है। इसके बाद गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, बसई रोड, जेल रोड, गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम-सोहना हाईवे के अलावा सेक्टर-44 और उद्योग विहार की मुख्य और अंदरुनी सड़कों पर पार्किंग को लेकर सर्वे किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक सर्वे करके इसके ऊपर पार्किंग का बंदोबस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। गत 27 जनवरी को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने जीएमडीए के मु...