गुरुग्राम, अगस्त 19 -- गुरुग्राम के सेक्टर 29 में एक क्लब के बाहर रविवार की सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां एक शख्स को तीन बदमाशों ने बंधक बना लिया। शख्स क्लब में पार्टी करने के बाद अपनी कार में सो रहा था। बदमाशों ने न केवल उसकी कार में सेंध लगाई, बल्कि उसे कार समेत कहीं और ले गए और फिर उसे रास्ते में फेंक कर कार लेकर फरार हो गए।कैसे हुआ यह हादसा? पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह क्लब में पार्टी करने के बाद अपनी कार में वापस आया और सो गया, जबकि उसके दोस्त अभी भी क्लब में थे। इसी दौरान तीन युवक उसकी कार में घुस आए। एक युवक आगे की सीट पर बैठा, जबकि दो अन्य पीछे की सीट पर। उन्होंने शिकायतकर्ता को जबरन पीछे की सीट पर धकेल दिया और कार लेकर चल पड़े।हाईवे पर छोड़ा, ...