गुरुग्राम, जनवरी 14 -- गुरुग्राम में 50 वर्षीय कैन्टीन संचालक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई निकला। दोनों के बीच वर्ष 2011 से चला आ रहा पुराना कारोबारी विवाद इस वारदात की वजह बना। इस मामले में मृतक की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है, जो बसई एन्क्लेव पार्ट-2 का रहने वाला था। 6 जनवरी की सुबह संजय अपनी कार से सेक्टर-34 स्थित कैन्टीन के लिए निकला था। इसी दौरान सेक्टर-37डी के राम पार्क के पास उसकी कार को टक्कर मारी गई। जब संजय वाहन से बाहर निकला तो उसे गोली मार दी गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम ...