नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर रविवार दोपहर को आग लग गई। कूड़े में आग उस जगह पर लगी जहां पर कूड़ा निस्तारण का काम चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पांच से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। आग की घटना के बाद बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी कूड़े के पहाड़ से दूर चले गए। दमकल की पांच से अधिक टीमें आग बुझाने में लगी हुई है। आग दोपहर करीब 12 बजे सुलगनी शुरू हुई थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है। आग कूड़े में लगातार फैल रही है। निगम अधिकारियों ने बताया कि रविवार को गर्मी ज्यादा होने के कारण मिथेन गैस के कारण आगजन की घटना होती है। इससे पहले बीते साल गर्मी के मौसम में बंधवाड़ी में 30 से ज्यादा बार आग लगने क...