गुरुग्राम, अक्टूबर 16 -- गुरुग्राम के सदर थाने से महज कुछ दूरी पर बुधवार को देर रात राइडर पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी कार चालक रुका नहीं और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे की तरफ लेकर गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को सदर थाने में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।दो सिपाहियों की हालत नाजुक यह घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे सेक्टर में यदुवंशी स्कूल के पास हुई। पेट्रोलिंग बाइक (राइडर नंबर-17) चला रहे सिपाही श्याम और उनके साथी स्पेशल पुलिस ऑफिसर सतीश इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एसएचओ मोबाइल टीम द्वारा मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।शीशे से टक...