गुड़गांव, सितम्बर 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर को गंदगी और कूड़े के ढेरों से मुक्त करने के लिए कल गुरुवार को एक ऐतिहासिक महासफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में करीब 70 हजार स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद एक ही दिन में पूरे शहर को साफ करने का प्रयास किया जाएगा। यह पहली बार है जब गुरुग्राम में इतने बड़े पैमाने पर कोई सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिर्फ शहर को साफ करना ही नहीं, बल्कि इसमें जनभागीदारी को बढ़ाना भी है। यह अभियान शहर के 46 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ शुरू होगा, जहां स्वयंसेवक मिलकर कूड़े के ढेरों को साफ करेंगे। पिछले एक साल से शहर के कई इलाकों में कूड़े के ढेर जमा हो रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस अभियान से उन सभी नागरिक...