गुरुग्राम। दीपक आहूजा, अगस्त 17 -- दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों द्वारा एल्विश के गुरुग्राम सेक्टर 57 वाले घर पर 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट ...