चंडीगढ़, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में एक एयर होस्टेस की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह शनिवार रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने यहां आई थी। सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहाली की रहने वाली 25 साल की सिमरन डडवाल के रूप में हुई है। वह एअर इंडिया में दो साल से काम कर रही थी। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।रात में दोस्तों के साथ की थी पार्टी सिमरन डडवाल पहले विस्तारा एअरलाइंस में काम करती थी। दो साल से वह एअर इंडिया में होस्टेस थीं। फिलहाल वह दिल्ली में रहती थी। वह शनिवार रात गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में फ्लैट में किराये पर रहने वाली अपनी दोस्त नीतिका के पास आई थी। नीतिका भी एय...