गुरुग्राम, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम में हत्या के मामले में फरार आरोपी के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने पैर में गोली मारने के बाद उसे पकड़ लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हत्या के एक आरोपी को पुलिस के साथ हुई एक छोटी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। सुमित (22) इस साल की शुरुआत में खेड़ा खुर्रमपुर इलाके में एक युवक की हत्या के आरोप में पकड़ा गया दूसरा आरोपी है। एक अन्य आरोपी हर्ष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, एक विशेष सूचना के आधार पर उन्होंने शनिवार को फरुखनगर मिनी बाईपास पर बैरिकेड्स लगाए। इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। उनके इशारे की अनदेखी करते हुए बाइक सवा...