गुरुग्राम, मार्च 1 -- गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक इनामी बदमाश को पकड़ा। वह डकैती के कई मामलों में शामिल रहा है। इस दौरान दोनों तरफ से 8 राउंड फायरिंग की गई। 6 राउंड बदमाश की ओर से और 2 राउंड पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 20,000 रुपए के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के डीग जिले के जुरहेड़ा के सहसन गांव निवासी 30 साल के अलीम के रूप में हुई है। वह चोरी और डकैती के कई मामलों में शामिल था। पुलिस के अनुसार, मानेसर में क्राइम ब्रांच के प्रभारी उप निरीक्षक ललित कुमार को सूचना मिली कि एक अपराधी अवैध हथियारों के साथ पंचगांव से गुरुग्राम की ओर बाइक पर आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पु...