गुरुग्राम, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक प्रस्तावित सड़क रेनोवेशन की योजना को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने प्राथमिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस सड़क पर दो फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क का डिजाइन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बनाया है। इस मुख्य सड़क की लंबाई करीब तीन किलोमीटर है। रोजाना इस सड़क पर करीब 70 हजार वाहनों का आवागमन होता है। इस सड़क के एक तरफ गांव खांडसा और सेक्टर-10ए है तो दूसरी तरफ गांव मोहम्मदपुर झाड़सा, सेक्टर-37 का औद्योगिक क्षेत्र और सरस्वती एंक्लेव कॉलोनी है। शुरुआत में इस सड़क को एलिवेटिड बनाने की योजना बनाई गई। खर्च अधिक होने के बाद इस मुख्य सड़क पर सिर्फ उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर की योजना बनाई गई। दो महीने पहले केंद्रीय राज्य मंत्री (स...