गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान को बढ़ावा देने के लिए आज दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप लांच की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस ऐप का शुभारंभ करेंगे। गुरुग्राम में जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित होगा, जिसमें हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि योजना के शुभारंभ के साथ ही जिले के उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पटौदी उपमंडल में स्थानीय विधायक बिमला चौधरी, सोहना में विधायक तेजपाल तंवर, सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में विधायक मुकेश शर्मा तथा मानेसर उपमंडल में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इसी अवसर पर स्वास्थ्य...