गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- गुरुग्राम के सुशांत लोक-एक के सी ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र बाजार में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 21 दुकानों को सील किया है। आरोप है कि इन दुकानों में अवैध निर्माण किया हुआ था। मौके पर पुलिस बल मौजूद होने के चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इसके साथ ही यहां 61 मकानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में रविवार को सीलिंग अभियान चलाया गया। पहली और दूसरी मंजिल पर पूजा टैक्सी, बंसीवाला, लाल मन यादव, द जंकेट, रमेश चंद यादव, मंजीत कौर, वेंस एसोसिएट, मृत टूर एंड ट्रेवल्स, दुर्गा एसोसिएट, हाइड्रोलिक एफोर्डेबल प्यूर वॉटर सॉल्यूशन, लेटस्ट प्रो, हरमैल सिंह, ट्री ऑन, हरीति इलेक्ट्रोनिक्स, विनू वर्मा, जीएचएस टेकीजो, सरिता, कुसुम भट्ट की दुकानों को सील किया। आरोप है कि इ...