गुरुग्राम, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम नगर निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। निगम की जोन-2 प्रवर्तन टीम ने ज्योति पार्क में अवैध रूप से बनी एक बड़ी इमारत में न केवल तोड़फोड़ की वरन उसे सील भी कर दिया। गुरुग्राम के सोहना में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोहना नगर परिषद ने वार्ड-2 के गांव धुनेला में अवैध तरीके से बनी 8 दुकानों को सील कर दिया है। अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। गुरुग्राम नगर निगम की जोन-2 प्रवर्तन टीम ने ज्योति पार्क में अवैध रूप से बनी एक बड़ी इमारत में न केवल तोड़फोड़ की वरन उसे सील भी कर दिया। इसके अलावा नगर निगम ने शिवपुरी, ज्योति पार्क और बलदेव नगर की लगभग 10 गलियों में सड़कों पर बने अवैध रैंप भी हटा दिए। अधिकारियों ने बताया कि इन रैंपों की वजह से रास्ता बाधित हो रहा था और ये गैरकानूनी...